सरकार का लक्ष्य है कि उत्तर प्रदेश हर क्षेत्र में बने नंबर वन
लखनऊ, संवाददाता उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि आज का नया उत्तर प्रदेश विकास की तेज़ रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। बिजली, पानी और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं में प्रदेश ने विश्वस्तरीय व्यवस्था स्थापित की है। कभी दंगों और अपराध से त्रस्त रहने वाला उत्तर प्रदेश आज कानून के प्रभावी शासन के कारण निवेशकों का प्रमुख केंद्र बन चुका है।
उप मुख्यमंत्री शुक्रवार को इंडो-अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित इंडो यूपी–यूएस इकोनॉमिक समिट–2025 को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एक समय निवेशक उत्तर प्रदेश में प्रवेश से भी कतराते थे और व्यापारी अपराधियों के निशाने पर रहते थे, लेकिन आज हालात पूरी तरह बदल चुके हैं।
उन्होंने कहा, “हम ऐसा यूपी बना रहे हैं जहां विकास, निवेश और रोजगार निरंतर बढ़ रहे हैं।”
ब्रजेश पाठक ने बताया कि 45 लाख करोड़ रुपये के निवेश से प्रदेश में इन्फ्रास्ट्रक्चर, औद्योगिक और सामाजिक क्षेत्रों में विशाल परियोजनाएँ कार्यरत हैं। बेहतर सड़क नेटवर्क के कारण अब लोगों को घंटों जाम में नहीं फँसना पड़ता। लखनऊ एयरपोर्ट तक पहुँचने में लगने वाला समय भी पहले की तुलना में काफी कम हो गया है।
चिकित्सा के क्षेत्र में भी उत्तर प्रदेश ने उल्लेखनीय प्रगति की है। सरकारी अस्पतालों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है, जिससे आमजन को विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएँ प्राप्त हो रही हैं। डिफेंस सेक्टर में भी तेज़ी से कार्य प्रगति पर है।
उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि उत्तर प्रदेश हर क्षेत्र में नंबर वन बने, और इसके लिए सरकार दिन-रात कार्य कर रही है। कार्यक्रम में पवन अग्रवाल, इम्तियाज अहमद, लीजो जोश अलापार, शांतनु पाल, बेन एन. जॉन, अभय सिंह, वी.एन. दुबे और संयोजक मुकेश बहादुर सिंह सहित कई गणमान्यजन उपस्थित रहे।





















