आंखों से जुड़ी न्यूरो समस्याओं का मिलेगा इलाज
कानपुर,संवाददाता : कानपुर के जीएसवीएसएस पीजीआई में जहां पहले मस्तिष्क से जुड़ी न्यूरो समस्याओं का निदान किया जाता था, वहीं अब पीजीआई में आंखों से संबंधित न्यूरो रोगों का भी इलाज किया जाएगा। इसके लिए जल्द ही पीजीआई में एक नया न्यूरो ऑफ्थेलमोलॉजी विभाग खोला जाएगा, जिससे मरीजों को आँखों से जुड़ी न्यूरो संबंधी समस्याओं का इलाज यहीं मिल सकेगा।
हालत यह थी कि हैलट अस्पताल में आंखों के न्यूरो संबंधी रोगों का इलाज नहीं होने के कारण मरीजों को लखनऊ और दिल्ली तक का सफर तय करना पड़ता था। इस समस्या को देखते हुए कानपुर पीजीआई में इस विभाग की शुरुआत करने का निर्णय लिया गया है। डॉ. मनीष सिंह ने बताया कि न्यूरो ऑफ्थेलमोलॉजी विभाग में आंखों की नसों से संबंधित रोगों का उपचार होगा। इसके लिए पीजीआई में न्यूरो नेत्र रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति जल्द की जाएगी।
न्यूरो ऑफ्थेलमोलॉजी एक नई विशेषज्ञता है, जो न्यूरोलॉजी और नेत्र विज्ञान को जोड़ती है। इस विभाग में आंख की ऑप्टिक नर्व, आंख के परदे में नर्व का गुच्छा, आंख में नर्व के ट्यूमर आदि समस्याओं का इलाज किया जाएगा। फिलहाल, इस विशेषज्ञता का एक पद एसजीपीजीआई लखनऊ में है, और पीजीआई कानपुर में नियुक्ति होने के बाद यह विभाग और भी विस्तार करेगा। इस विभाग में उन समस्याओं का इलाज होगा, जिनमें दृष्टि में अचानक कमी, दृश्य मतिभ्रम, दोहरी दृष्टि, असहनीय सिरदर्द, पुतलियों में असामान्यताएं, रंगों को पहचानने में कठिनाई, तेज रोशनी सहन न कर पाना, दृश्य क्षेत्र दोष, भेंगापन आदि शामिल हैं।