छात्र के परिजनों ने मामले को कानूनी रंग देने से किया इनकार
गोरखपुर,संवाददाता : फिल्मी कहावत “ना उम्र की सीमा हो, न जन्म का हो बंधन” गोरखपुर जिले में असल जिंदगी में तब सच होती दिखी, जब एक 22 वर्षीय शिक्षिका अपने ही स्कूल के 14 वर्षीय छात्र के प्यार में पड़ गई और उसे लेकर फरार हो गई। यह अनोखी और चौंकाने वाली घटना चिलुआताल थाना क्षेत्र के एक स्कूल में सामने आई है, जिसने पूरे इलाके में हलचल मचा दी है।
यह था मामला
पुलिस के अनुसार, कक्षा नौ में पढ़ने वाला छात्र रविवार को अचानक घर से गायब हो गया। परिजनों ने जब काफी खोजबीन के बाद भी बेटे का पता नहीं चल पाया, तो चिलुआताल थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। जांच में चौंकाने वाला मोड़ तब आया, जब पुलिस ने पता लगाया कि छात्र अपनी शिक्षिका के साथ फरार हुआ है। पुलिस टीम ने दोनों को लखनऊ रेलवे स्टेशन से बरामद किया, जहां से वे दिल्ली जाने की तैयारी कर रहे थे। जीआरपी की टीम को उनकी उम्र में असामान्य अंतर और गतिविधियों पर संदेह हुआ, जिसके बाद पूछताछ में पूरी सच्चाई सामने आई। गोरखपुर पुलिस को सूचना देकर दोनों को वापस लाया गया।
शिक्षिका ने कबूला प्यार:
पुलिस पूछताछ में शिक्षिका ने खुलासा किया कि वह छात्र से पिछले एक साल से प्रेम करती थी और उसी के साथ रहना चाहती थी। हालांकि छात्र के परिजनों ने मामले को कानूनी रंग देने से इनकार कर दिया और लिखित रूप से किसी भी कार्रवाई से मना कर दिया। शिक्षिका ने भी पुलिस को लिखित माफीनामा सौंपते हुए अपनी गलती स्वीकार की और भविष्य में ऐसी किसी भी हरकत से बचने का वादा किया। बाद में शिक्षिका के परिवार को बुलाकर उसे उनके हवाले कर दिया गया।