फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर जुटाए साक्ष्य
बहराइच,संवाददाता : उत्तर प्रदेश में श्रावस्ती जिले के इकौना थाना क्षेत्र के खावा पोखर गांव के पूर्व प्रधान मोहम्मद रोशन (80) और उनकी पत्नी वसीला (60) की रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार, मोहम्मद रोशन का शव घर के अंदर फर्श पर पाया गया और उनकी नाक से खून बह रहा था।
वहीं वसीला का शव घर से लगभग 50 कदम दूर झाड़ियों में मिला, उनकी आंखों पर चोट के निशान थे और खून बह रहा था। बताया जा रहा है कि रोशन ने वसीला से दूसरी शादी की थी और दोनों पिछले कई सालों अलग रह रहे थे। उनकी पहली पत्नी के दो बेटे गुड्डू और पुल्लू घटनास्थल से महज 100 मीटर की दूरी पर रहते थे। गुड्डू ने बताया कि जब वह सुबह नमाज के लिए जा रहा था, तो उसने अपनी मां का लहूलुहान शव घर के बाहर देखा। इसके बाद जब वह घर के अंदर गया तो उसने अपने पिता को भी मृत पाया। उसने तुरंत चीख-पुकार मचाई, जिसके बाद आस-पड़ोस के लोग जमा हो गए।
सूचना मिलने पर इकौना थाना प्रभारी अखिलेश पांडेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। गुड्डू ने बताया कि गांव के कुछ लोगों से उनका जमीन को लेकर सालों से विवाद चल रहा था। परिजनों ने दोनों की हत्या की आशंका जताई है। पुलिस के मुताबिक मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। श्रावस्ती के पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी ने बताया कि पुलिस को आज सुबह 7.30 बजे घटना की सूचना मिली।
उन्होंने कहा कि फील्ड यूनिट ने घटनास्थल से सबूत जुटाए हैं और वारदात का जल्द खुलासा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया पता चला है कि जमीनी विवाद के चलते यह हत्या हुई है। उन्होंने कहा कि घटना के मुख्य कारणों का जल्द खुलासा किया जाएगा। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
























