एंटी-नारकोटिक्स सेल की बड़ी कार्रवाई, बॉलीवुड लिंक भी सामने
मुंबई, संवाददाता : मुंबई पुलिस की एंटी-नारकोटिक्स सेल ने दाऊद इब्राहिम से जुड़े एक बड़े ड्रग सिंडिकेट का पर्दाफाश किया है। यह नेटवर्क मेफेड्रोन (MD) जैसी खतरनाक ड्रग्स की सप्लाई करता था। जांच में कई बॉलीवुड हस्तियों के नाम भी सामने आने की खबर है, जिसने मामला और गंभीर बना दिया है।
सलीम डोला – नेटवर्क का मास्टरमाइंड
इस पूरे ड्रग रैकेट का संचालन सलीम डोला, एक फरार तस्कर और दाऊद इब्राहिम का करीबी, कर रहा था। वह पिछले कई वर्षों से दुबई में बैठकर भारत के कई राज्यों में ड्रग सप्लाई कर रहा था।
दुबई से संचालित होता था ड्रग रैकेट
जांच एजेंसियों के अनुसार—सलीम डोला दुबई से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ड्रग सप्लाई का नेटवर्क चलाता था। मेफेड्रोन को देश के कई शहरों में भेजा जाता था। हाल ही में मुंबई–सांगली में एक मेफेड्रोन फैक्ट्री का खुलासा हुआ था, जहाँ से करोड़ों रुपए की ड्रग्स बरामद की गई। इस फैक्ट्री के उजागर होने के बाद से सलीम डोला और उसके नेटवर्क पर पुलिस की निगरानी और तेज़ हो गई है।
जांच का दायरा बढ़ाया गया
अधिकारियों के अनुसार—नेटवर्क से जुड़े कई और लोगों की पहचान की जा रही है। बॉलीवुड से जुड़े कुछ नाम भी सामने आए हैं, जिनकी भूमिका की जांच जारी है। अंतरराष्ट्रीय ड्रग रूट और फंडिंग पर भी विशेष फोकस किया गया है। मुंबई पुलिस की यह कार्रवाई न सिर्फ एक बड़े ड्रग सिंडिकेट पर चोट है बल्कि अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय ऐसे अपराधियों के खिलाफ मजबूत संदेश भी है।























