सीसीटीवी निगरानी, वीडियोग्राफी, और ढीले या क्षतिग्रस्त विद्युत तारों की मरम्मत के निर्देश जारी
मेरठ,संवाददाता : उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में 16 अगस्त को मनाए जाने वाले श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के विशेष इंतज़ाम किए हैं। अधिकारियों के अनुसार, 2600 से अधिक पुलिसकर्मियों को विभिन्न स्थानों पर तैनात किया गया है, जबकि संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक कड़ा किया गया है। डीआईजी कलानिधि नैथानी के निर्देश पर जिले में छह अपर पुलिस अधीक्षक, 25 क्षेत्राधिकारी, 84 निरीक्षक, 581 उपनिरीक्षक, 797 मुख्य आरक्षी, 780 आरक्षी, 412 होमगार्ड्स/पीआरडी तथा एक पीएसी कंपनी को तैनात किया गया है।
पुलिस के अनुसार, मेरठ, बुलंदशहर, बागपत और हापुड़ सहित परिक्षेत्र में कुल 93 शोभायात्राएं निकलेंगी। इनमें से 35 स्थानों को संवेदनशील चिह्नित किया गया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि विवादित स्थानों पर झांकियों या नई परंपराओं की अनुमति नहीं दी जाएगी और जबरन चंदा वसूली करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मटकी फोड़ कार्यक्रमों के दौरान भी विशेष सुरक्षा उपाय किए गए हैं। सीसीटीवी निगरानी, वीडियोग्राफी, और ढीले या क्षतिग्रस्त विद्युत तारों की मरम्मत के निर्देश जारी किए गए हैं ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना को टाला जा सके।
शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अब तक 121 शांति कमेटी और 111 विभागीय बैठकें आयोजित की जा चुकी हैं, जिनमें आयोजकों, धर्मगुरुओं और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ संवाद कर जरूरी उपाय तय किए गए हैं। डीआईजी नैथानी ने यह भी चेतावनी दी है कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाएगी।