मायावती ने की योगी सरकार के फैसले की सराहना, मुख्यमंत्री को दी बधाई
कानपुर,संवाददाता : कानपुर के कल्याणपुर क्षेत्र स्थित ऐतिहासिक बुद्धा पार्क में शिवालय पार्क बनाए जाने की योजना पर उपजे विवाद के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने इस प्रस्ताव को रद्द कर दिया है। इस फैसले का बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रमुख मायावती ने स्वागत किया है और राज्य सरकार व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया है।
मायावती ने जताया संतोष
पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा: कानपुर के बुद्धा पार्क में शिवालय पार्क बनाने का विवादास्पद प्रस्ताव रद्द होने की खबर आज सुर्खियों में है। इस फैसले का स्वागत है और इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार को धन्यवाद। उम्मीद है कि सरकार भविष्य में ऐसे किसी भी विवादित कदम को गंभीरता से लेगी और समाज में शांति, एकता व भाईचारे को कायम रखने के लिए कठोर कदम उठाएगी।
क्या था विवाद?
बुद्धा पार्क, जिसका निर्माण 1997 में मायावती सरकार द्वारा कराया गया था, बौद्ध धर्म और अम्बेडकर अनुयायियों की आस्था का केंद्र माना जाता है। सरकार की योजना थी कि प्रयागराज के शिवालय पार्क की तर्ज पर यहां 12 ज्योतिर्लिंग स्थापित किए जाएं। इस प्रस्ताव के सामने आने के बाद राजनीतिक व सामाजिक स्तर पर विरोध शुरू हो गया।
मायावती की आपत्ति
मायावती ने पहले ही इस प्रस्ताव पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा था: सभी धर्मों के अपने पूजा स्थल हैं, बुद्धा पार्क में किसी अन्य धर्म का धार्मिक प्रतीक स्थापित करना उचित नहीं है। उन्होंने सरकार से इस योजना को तत्काल रद्द करने की मांग की थी।
चंद्रशेखर आज़ाद ने भी जताया विरोध
नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने भी इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर प्रस्ताव को वापस लेने का आग्रह किया था। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई भी कदम बौद्ध अनुयायियों की भावनाओं को आहत कर सकता है और इससे सामाजिक सौहार्द प्रभावित हो सकता है।