राम भुआल पर आपराधिक इतिहास छिपाने का आरोप भी लगाया
लखनऊः मेनका गांधी ने रामभुआल निषाद के निर्वाचन को हाईकोर्ट में दी चुनौती दी है।राम भुआल पर आपराधिक इतिहास छिपाने का आरोप भी लगाया है। सुल्तानपुर से मेनका गांधी को हराकर सपा सांसद के बने हैं रामभुआल निषाद।रामभुआल निषाद के चुनाव को कई आधारों पर मेनका ने दी चुनौती।रामभुआल निषाद पर नामांकन के समय दाखिल शपथपत्र में आपराधिक इतिहास से संबंधित जानकारियां छिपाने का गंभीर आरोप है।
याचिका के मुताबिक रामभुआल निषाद पर 12 आपराधिक मुकदमे चल रहे हैं, जबकि उन्होंने अपने शपथ पत्र में मात्र आठ मुकदमों की जानकारी दी।याचिका के मुताबिक रामभुआल निषाद ने गोरखपुर के पिपराइच थाने के दो और बड़हलगंज थाने के तीन आपराधिक मुकदमों की जानकारी छिपाने का आरोप।याचिका में रामभुआल निषाद का निर्वाचन निरस्त कर याची मेनका गांधी को निर्वाचित घोषित करने की मांग की गई।याचिका पर 30 जुलाई को सुनवाई संभव है।