युवक का बच जाना नहीं है किसी चमत्कार से कम
हरदोई, संवाददाता:
हरदोई जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने कोबरा सांप का फन दांतों से चबाकर काट डाला, जिससे सांप की मौके पर ही मौत हो गई। हैरानी की बात यह है कि युवक पूरी तरह सुरक्षित और स्वस्थ है। यह मामला जनपद हरदोई के भड़ायल गांव का बताया जा रहा है। गांव का युवक पुनीत अपने धान के खेतों में काम कर रहा था, तभी एक काला सांप (संभावित कोबरा) उसके पैर में लिपट गया
युवक के मुताबिक —“सांप ने मुझे काट लिया, जिससे गुस्से में आकर मैंने उसका फन ही काट डाला।”फन कटते ही सांप की वहीं मौत हो गई।
जब परिजनों को इस घटना की जानकारी मिली, तो वे घबराकर पुनीत को हरदोई मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। चिकित्सकों ने उसे रातभर निगरानी में रखा, ज़रूरी उपचार देने के बाद सुबह छुट्टी दे दी। गांव और आसपास के क्षेत्रों में यह अनोखी घटना चर्चा का विषय बनी हुई है।
























