काशी की धरती एक बार फिर बनी अंतरराष्ट्रीय संवाद की साक्षी
वाराणसी,संवाददाता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम के बीच गुरुवार को काशी में होगी अहम द्विपक्षीय वार्ता। वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से प्रधानमंत्री मोदी हेलिकॉप्टर द्वारा पुलिस लाइन पहुंचेंगे, जहां से सड़क मार्ग से होटल ताज जाएंगे। उनके स्वागत के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं बाबतपुर एयरपोर्ट पर मौजूद रहेंगे और मोदी के साथ हेलिकॉप्टर से पुलिस लाइन तक साथ आएंगे।
गुलाब की पंखुड़ियों से होगा स्वागत
महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने बताया कि पुलिस लाइन से ताज होटल तक के रास्ते में 6 स्वागत प्वाइंट बनाए गए हैं। इन बिंदुओं पर जनप्रतिनिधि, भाजपा नेता और कार्यकर्ता काशीवासियों के साथ मिलकर पारंपरिक अंदाज में गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा कर प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे। ताज होटल में दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच द्विपक्षीय बातचीत के बाद मुख्यमंत्री योगी, पीएम मोदी को एयरपोर्ट तक विदा करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री सर्किट हाउस लौटेंगे।
गंगा आरती का दिव्य दर्शन
शाम को सीएम योगी, मॉरीशस के प्रधानमंत्री को साथ लेकर रविदास घाट पर गंगा आरती के दर्शन हेतु रवाना होंगे। मुख्यमंत्री योगी, विदेशी अतिथि के सम्मान में विशेष रात्रिभोज का आयोजन करेंगे। अगले दिन सुबह दोनों नेता काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन करेंगे और फिर मॉरीशस के प्रधानमंत्री को एयरपोर्ट तक विदा करेंगे।