हॉस्टल में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाली करीब 70 से ज्यादा छात्राएं रहती हैं
वाराणसी,संवाददाता : वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के खोजवा इलाके में शनिवार को एक गर्ल्स हॉस्टल में जेईई की तैयारी कर रही 18 वर्षीय छात्रा खुशी सिंह ने बाथरूम में फांदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
पुलिस के अनुसार, मृतका के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। खुशी सिंह मूल रूप से गाजीपुर की रहने वाली थी और हॉस्टल में रहकर जेईई की तैयारी कर रही थी। बताया जा रहा है कि उसकी सहेली ने बाथरूम का दरवाजा कई बार खटखटाया, लेकिन जवाब न मिलने पर उसने हॉस्टल वॉर्डन को सूचित किया। इसके बाद वॉर्डन ने पुलिस को जानकारी दी। हॉस्टल में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाली करीब 70 से ज्यादा छात्राएं रहती हैं। खुशी सिंह तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी। उससे छोटी एक बहन और एक भाई है। उसके पिता जयप्रकाश सिंह किसान हैं। पारिवारिक पृष्ठभूमि सामान्य होने के बावजूद खुशी पिछले तीन वर्षों से जेईई की तैयारी में जुटी थी। फिलहाल की घटना की वजह अभी सामने नहीं आई है।