बस किराया वसूलने के बावजूद ऑटो से भेजा गया छात्र
सुलतानपुर, संवाददाता : अखंडनगर थाना क्षेत्र में एक निजी स्कूल की घोर लापरवाही सामने आई है। स्कूल बस की सुविधा उपलब्ध होने के बावजूद बच्चों को असुरक्षित ऑटो-रिक्शा से भेजा जा रहा था। इसी लापरवाही के चलते 8 वर्षीय छात्र ऑटो से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल छात्र की हालत नाजुक बनी हुई है और उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
अखंडनगर क्षेत्र के ग्राम सहतपुर निवासी शैलेश कुमार सिंह ने थाना प्रभारी को दी गई तहरीर में बताया कि उनका पुत्र सार्थक सिंह (8 वर्ष) उत्कर्ष पब्लिक स्कूल, बेहराभरी अखंडनगर में कक्षा एक का छात्र है। आरोप है कि स्कूल प्रबंधन नियमित रूप से बस का किराया वसूलता रहा, लेकिन इसके बावजूद बच्चों को बस की बजाय ऑटो-रिक्शा से भेजा जा रहा था। पीड़ित पिता का कहना है कि जब उन्होंने इस असुरक्षित व्यवस्था का विरोध किया तो स्कूल प्रबंधक ने स्पष्ट रूप से कहा कि एक बच्चे के लिए बस नहीं भेजी जाएगी। मजबूरी में उन्हें बच्चे को स्कूल भेजना पड़ा।
घटना 10 दिसंबर 2025 की सुबह करीब 8:30 बजे की है। स्कूल जाते समय ऑटो चालक वीरेंद्र शुक्ला निवासी ओसियां, जनपद जौनपुर की तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण सार्थक ऑटो से गिर पड़ा। चश्मदीदों के अनुसार बच्चा सड़क किनारे लगे नुकीले किलोमीटर स्टोन से टकरा गया। हादसे में मासूम की तिल्ली फट गई और कई पसलियां टूट गईं। पहले घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल अंबेडकर नगर रेफर कर दिया। परिजनों के अनुसार बच्चे की स्थिति अभी भी चिंताजनक बनी हुई है।
पीड़ित पिता ने स्कूल प्रबंधन और लापरवाह ऑटो चालक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो भविष्य में किसी और मासूम की जान भी खतरे में पड़ सकती है।
























