प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भेजा गया जिला अस्पताल
जगदलपुर,संवाददाता : रविवार शाम को नक्सलियों ने जगदलपुर-हैदराबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक आईईडी ब्लास्ट कर दिया, जिसमें दो जवान घायल हो गए। घटना भोपालपटनम से 15 किमी पहले गोरला-दम्पाया के बीच उस समय हुई जब एसटीएफ के 15 जवानों से भरी एक पिकअप को नक्सलियों ने निशाना बनाया। हालांकि, विस्फोट में आधे सेकेंड की देरी की वजह से बड़ा हादसा टल गया। अगर विस्फोट जवानों के वाहन से ठीक पहले होता, तो 15 जवानों की जान खतरे में पड़ सकती थी।

धमाका इतना ताकतवर था कि सड़क पर छह फीट गहरा गड्ढा हो गया। ब्लास्ट के बाद नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग भी शुरू कर दी, लेकिन जवानों ने मोर्चा संभालते हुए नक्सलियों को भागने पर मजबूर कर दिया। यह घटना लंबे समय बाद भोपालपटनम क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा की गई बड़ी घटना थी और नक्सलियों ने पहली बार नेशनल हाईवे पर आईईडी ब्लास्ट किया था। 20 तारीख को बीजापुर जिले में 22 नक्सलियों के मारे जाने के बाद से नक्सलियों ने इस हमले के जरिए जवाबी कार्रवाई की कोशिश की थी, लेकिन उनका निशाना चूक गया। विस्फोट वाहन से करीब दस मीटर पहले हुआ, जिससे सिर्फ वाहन के चालक और दो जवान घायल हुए। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बीजापुर जिला अस्पताल भेजा गया।
नक्सलियों ने दम्पाया के पास कई सालों से आईईडी प्लांट किया था और उस स्थान को पहचानने के लिए पत्थरों से मार्किंग की थी। बताया जा रहा है कि रविवार को नक्सलियों ने पुराने आईईडी का इस्तेमाल किया था, जिसमें करीब 40 किलो विस्फोटक था। इस घटना के बाद पुलिस ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। बीजापुर के एडिशनल एसपी चन्द्रकांत गर्वना ने बताया कि विस्फोट के बाद शॉक वेव्स की वजह से वाहन चालक और दो जवानों को मामूली चोटें आई हैं, लेकिन दोनों जवान खतरे से बाहर हैं।