आग की चपेट में आए चाइल्ड लाइन कार्यालय के कुछ हिस्से
वाराणसी,संवाददाता : शुक्रवार की देर रात वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन स्थित कर्मचारी पार्किंग में शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई। इस घटना में सैकड़ों रेलकर्मियों की बाइकें जलकर राख हो गईं। आग की चपेट में चाइल्ड लाइन कार्यालय के कुछ हिस्से भी आ गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने फायर ब्रिगेड के साथ मिलकर रात 3.30 बजे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और कुछ गाड़ियों को बचा लिया।
जानकारी के अनुसार, यह हादसा रात 11 बजे हुआ जब कर्मचारी पार्किंग में एक बाइक शॉर्ट सर्किट से जलने लगी। हालांकि, आग को बुझा लिया गया था, लेकिन बिजली की सप्लाई नहीं रोकी गई, जिसके बाद रात 1.30 बजे फिर से शॉर्ट सर्किट हुआ और आग ने विकराल रूप ले लिया। करीब 200 गाड़ियाँ जल गईं, जिनमें अधिकांश रेलकर्मियों की थीं। सीओ जीआरपी, कुंवर प्रभात सिंह के अनुसार, आग का कारण शॉर्ट सर्किट था, और घटनास्थल पर काफी नुकसान हुआ है। मामले की जांच जारी है।