महाकुंभ से लौट रहे अन्य श्रद्धालुओं ने हादसे के बाद मृतकों और घायलों की मदद की
जबलपुर,संवाददाता : मंगलवार सुबह नागपुर-वाराणसी हाइवे पर सिहोरा के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में तेलंगाना के सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई। सभी श्रद्धालु प्रयागराज के महाकुंभ में गंगा स्नान करने गए थे और लौट रहे थे। हादसा ट्रक चालक की लापरवाही से हुआ, जिसने अपनी लेन छोड़कर रॉन्ग साइड में घुसकर ट्रैवलर को जोरदार टक्कर मार दी।
ट्रैवलर ट्रक और पुलिया की रेलिंग के बीच फंस गई, जिससे वाहन बुरी तरह पिचक गया। हादसे के बाद घटनास्थल पर जमा हुए स्थानीय लोगों ने वाहन में फंसे यात्रियों को निकालने की कोशिश की, लेकिन तब तक सात श्रद्धालुओं की जान जा चुकी थी। वहीं, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल यात्रियों को सिहोरा और बाद में जबलपुर मेडिकल अस्पताल भेजा गया।
पुलिस के अनुसार, हादसा जिस ट्रक से हुआ, वह जबलपुर के व्यापारी का था और पुट्टी लोड कर ले जा रहा था। प्रारंभिक जांच में ट्रक के ओवरलोड होने की संभावना जताई जा रही है, लेकिन पुलिस ने इसके बारे में आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। ओवरलोड ट्रक चालक को अपनी लेन से बाहर निकालने का कारण माना जा रहा है।
महाकुंभ से लौट रहे अन्य श्रद्धालुओं ने हादसे के बाद मृतकों और घायलों की मदद की और जानकारी जुटाई। हादसे के बारे में परिजनों को सूचित किया गया, और उनके परिवार भी जबलपुर के लिए रवाना हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे की पूरी जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है। घटना के बाद प्रशासन ने मृतकों के परिवारों से संपर्क कर उनका दुख साझा किया और उचित सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया।