हाईवे पर कंटेनर ट्रक और निजी बस सहित पांच वाहनों की हुई थी टक्कर
महाराष्ट्र,संवाददाता : मुंबई-नासिक महामार्ग पर एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें पांच वाहनों के टकराने से तीन लोगों की जान चली गई और 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा ठाणे जिले के शाहपुर में हुआ, जहां कंटेनर, ट्रक और एक निजी बस समेत पांच वाहन आपस में टकरा गए। इस दर्दनाक घटना में तीन लोग मौके पर ही मारे गए, जबकि 15 लोग घायल हो गए, जिनमें से आठ की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह हादसा सुबह करीब चार बजे शाहपुर के गोठेघर इलाके में हुआ। पुलिस के मुताबिक, एक ट्रक को पीछे से चार गाड़ियों ने टक्कर मारी, जिससे यह भीषण दुर्घटना हुई। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया और मौके पर बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को शाहपुर उपजिला अस्पताल और नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, और उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई है, क्योंकि घायलों में से कुछ की हालत नाजुक है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, और सभी घायलों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। इस हादसे ने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया है।