टीम द्वारा नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत हासिल की बड़ी सफलता
बरेली,संवाददाता : बरेली जंक्शन पर जीआरपी ने 2.5 किलो चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्कर पीलीभीत के निवासी हैं। जीआरपी ने उन्हें कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।
जीआरपी इंस्पेक्टर परवेज अली खान ने बताया कि एसपी रेलवे आशुतोष शुक्ला के निर्देश पर त्योहारों के मद्देनजर अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार रात उपनिरीक्षक विपिन कुमार अपनी टीम के साथ प्लेटफार्म नंबर एक के अंतिम छोर पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान दो लोग उन्हें देखकर भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन टीम ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से 2.5 किलो चरस बरामद हुई। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम आकाश उर्फ अजय निवासी ग्राम सैदपुर थाना न्यूरिया जिला पीलीभीत और लीलाधर मौर्य उर्फ जितेंद्र बताए। जीआरपी ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया I
गिरफ्तारी करने वाली टीम
दरोगा विपिन कुमार, हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह, सचिन कुमार, संजीव कुमार, कांस्टेबल कुलदीप सिंह शामिल रहे। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की तैयारी शुरू कर दी है।