अफवाहों से बचें, परंपरागत रूट पर ही निकलेंगे जुलूस
गोरखपुर,संवाददाता : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि जुलूस केवल पारंपरिक मार्गों पर ही निकाले जाएं, और किसी भी नई परंपरा की शुरुआत न की जाए। एनेक्सी भवन सभागार में आयोजित शांति एवं सद्भावना समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसएसपी ने स्पष्ट किया कि अगर कोई भी व्यक्ति माहौल बिगाड़ने की कोशिश करता है तो उस पर तत्काल सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा – “यदि कोई भी असामाजिक तत्व समस्या उत्पन्न करता है, तो तत्काल पुलिस को सूचित करें, ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके।”
शांति समिति के सदस्यों से सहयोग की अपील
बैठक में उपस्थित सदस्यों ने विभिन्न सुझाव रखे, जिस पर SSP ने सभी को आश्वस्त किया कि शांति भंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही अफवाहों पर ध्यान न देने और उन्हें तुरंत खंडित करने का भी निर्देश दिया।
बिजली व सफाई व्यवस्था पर ADM सिटी के निर्देश
अपर जिलाधिकारी (नगर) अंजनी कुमार सिंह ने नगर निगम और विद्युत विभाग को निर्देशित किया कि:
- जुलूस मार्गों पर चूने का छिड़काव
- नालों की सफाई, कूड़ा निस्तारण
- छुट्टा पशुओं को हटाना
- लाइटिंग की समुचित व्यवस्था
- जर्जर तारों की मरम्मत की जाए
उन्होंने कहा कि अधिकारी खुद स्थलीय निरीक्षण करें और यह सुनिश्चित करें कि कहीं कोई सुरक्षा जोखिम न रह जाए।
SP सिटी का निर्देश – डीजे में सिर्फ 2 साउंड सिस्टम, आवाज तय मानक पर
पुलिस अधीक्षक नगर अभिनव त्यागी ने सभी मुतवल्लियों से अपील की कि:
- ताजिया की ऊंचाई निर्धारित मानक के अनुरूप हो
- डीजे में दो साउंड सिस्टम से अधिक न लगें
- आवाज तय डेसिबल स्तर से अधिक न हो
उन्होंने थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि वे असामाजिक तत्वों पर नजर रखें और कठोर कार्रवाई करें। साथ ही सभी सुरक्षाकर्मियों को अपने-अपने ड्यूटी प्वाइंट पर समय से उपस्थित रहने के आदेश दिए।