पीड़ित की शिकायत पर एसपी ने सीओ को सौंपी मामले की जांच
हरदोई : मामला हरदोई जिले के टड़ियावां थाना क्षेत्र का है। यहां के रहने वाले रंजीत की भैंस 20 अक्टूबर की रात चोरी हो गई। काफी खोजबीन के बाद भी भैस का पता नहीं चला तो वह थानाक्षेत्र के हरिहरपुर चौकी पहुंचा। रंजीत ने भैंस चोरी की रिपोर्ट दर्ज करने की गुजारिश की। रंजीत के मुताबिक काफी देर तक टालमटोल करने के बाद चौकी प्रभारी ने कहा कि भैंस चोरी की रिपोर्ट ऐसे नहीं लिखी जाएगी। पहले भैस का कोई पहचान पत्र और आधार कार्ड लेकर आओ। दरोगा की बात सुनकर अचंभित रंजीत के समझ में नहीं आया कि भैस का आधार कार्ड कहां से लाए।
पीड़ित ने एसपी को दी मामले की जानकारी
पुलिस का रवैया देख रंजित जिले के एसपी नीरज जादौन के पास पहुंचा। उसने एसपी को मामले की जानकारी दी तो वह भी हैरत में पड़ गए। उन्होंने कोतवाल अशोक सिंह से पूछताछ की तो कोतवाल ने भैस का आधार कार्ड मांगे जाने की बात से इंकार कर दिया। हालांकि एसपी ने पुलिस के रवैये से नाराज होकर सीओ को जांच सौंप दी है I