ससुरालवालों ने जबरन दवा खिलाकर कराया गर्भपात
बरेली,संवाददाता : दहेज में 50 हजार रुपये और बुलेट न मिलने पर महिला को ससुराल वालों ने मारपीट की और पति ने तलाक देकर घर से निकाल दिया। महिला ने देवर पर छेड़छाड़ का भी आरोप लगाया है। एसएसपी के आदेश पर थाना इज्जतनगर पुलिस ने पति समेत ससुराल के आठ लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की है।
महिला के मुताबिक उसकी शादी 12 मई 2018 को परतापुर चौधरी के एक युवक से हुई थी। शादी के बाद से ही पति, ससुर, दो देवर, सास, ननद और दो भाभी लगातार बुलेट मोटरसाइकिल और 50 हजार रुपये की मांग कर रहे थे। मांग पूरी न होने पर महिला को प्रताड़ित किया जाने लगा। महिला ने बताया कि पहले दो बच्चों के जन्म के बाद जब वह तीसरी बार गर्भवती हुई, तो ससुरालवालों ने जबरन दवा खिलाकर उसका गर्भपात करा दिया। महिला ने आरोप लगाया कि उसके देवर ने उसके साथ छेड़छाड़ की, और जब उसने विरोध किया और परिवार के अन्य सदस्यों से शिकायत की, तो उसकी पिटाई की गई।
महिला के मुताबिक, 20 जनवरी को उसके पति ने तीन बार तलाक कहकर रिश्ता खत्म कर दिया। इसके बाद पूरे परिवार ने मिलकर उसकी पिटाई की, उसके गहने और कपड़े छीन लिए और बच्चों समेत उसे घर से बाहर निकाल दिया। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने महिला की शिकायत पर पति समेत ससुराल के आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है और मामले की जांच शुरू कर दी है।