पुलिस और फायर ब्रिगेड की कड़ी मशक्कत से पाया गया आग पर काबू
कन्नौज,संवाददाता : लकड़ी की बुरादा फैक्ट्री में लगी आग, मजदूर झुलसा, पुलिस और फायर ब्रिगेड की कड़ी मशक्कत से पाया गया काबूउत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में स्थित सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बजरिया शेखाने में लकड़ी की बुरादा फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। देखते-देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और ऊंची लपटें आसमान को छूने लगीं। फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई, और वे खुद को बचाने के लिए इधर-उधर दौड़ने लगे। इस दौरान एक मजदूर आग की चपेट में आकर झुलस गया। आग की लपटें कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रही थीं, जिससे स्थानीय लोग भी डर गए। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मेहनत से आग पर काबू पाया। हालांकि, शुरुआत में लोग आग बुझाने का प्रयास करते रहे, लेकिन जब आग बेकाबू हो गई, तो फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने लंबी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस ने जानकारी दी कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन एक मजदूर को झुलसने की स्थिति में अस्पताल भेजा गया है।