व्यवसायिक राजधानी इंदौर में कुछ लोगों ने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के कुलपति के साथ अभद्रता की
इंदौर,संवाददाता : एमपी की व्यवसायिक राजधानी इंदौर में कुछ लोगों ने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के कुलपति के साथ अभद्रता की। उनकी गाड़ी को बीच रास्ते में ही रोक लिया। कुलपति को मजबूरन कार से उतरकर पैदल जाना पड़ा। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के की कुछ कर्मचारियों ने अन्य लोगों के साथ मिलकर यह काम किया। कुलपति ने अब इस मामले में पुलिस में शिकायत कर दी है। इस पर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के दो कर्मचारियों सहित कुल तीन लोगों पर एफआइआर दर्ज की गई है। तीनों आरोपियों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने का केस दर्ज किया गया है।
यह घटना चार दिन पहले की है लेकिन कुलपति ने अब केस दर्ज कराया है। भंवरकुआं पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राकेश सिंघई और कर्मचारियों के बीच विवाद बढ़ते ही जा रहा है। अपनी मांगों के समर्थन में कई दिनों से हड़ताल कर रहे विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने कुलपति व मैनेजमेंट पर अनेक गंभीर इल्जाम लगाए। इस मामले में तब नया मोड़ आ गया जब कुलपति ने थाने पहुंचकर कुछ कर्मचारियों और नेताओं की शिकायत दर्ज करा दी।
























