नोएडा: एक स्कूल टीचर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें बच्चे class में बैठे हुए है और टीचर उन्हें पढ़ाने की बजाए खुद आराम फरमाती हुई दिखाई दे रही है। वीडियो वायरल होने पर स्कूल प्रशासन ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है।
वायरल वीडियो ग्रेटर नोएडा के दादरी ब्लॉक के प्राथमिक स्कूल का बताया जा रहा है। वीडियो में टीचर क्लास में लेटी हुई दिखाई दे रही है, जबकि बच्चे पढ़ने की बजाए टीचर के आस-पास बैठे खेलते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद स्कूल की प्रधानाध्यापक ने सफाई देते हुए कहा कि वह बीमार थी।
इसलिए उन्हें शिक्षकों ने जमीन पर लिटा दिया। इसी दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वहीं, मामले में खंड शिक्षा अधिकारी का कहना है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।