बेटी की तहरीर पर पुलिस ने तेज की घटना की जांच
लंभुआ सुल्तानपुर संवाददाता : रात में खेत की रखवाली करते समय दबंगों ने पिता को बंदूक की बट और लाठी से पीट कर अधमरा कर दिया तथा जान से मारने की धमकी देते हुए छोड़कर फरार हो गए। बेटी की सूचना पर पुलिस ने गंभीर रूप से घायल पिता को अस्पताल में भर्ती कराया तथा सभी आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के रामगढ़ गांव की संजना सिंह द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक, रात में उनके पिताजी जब खेत की रखवाली कर रहे थे तभी गांव के ही कुछ दबंगों ने बंदूक की बट और लाठी से उनकी पिटाई कर दी और जान से मारने की धमकी देते हुए अधमरा छोड़कर फरार हो गए। बेटी का आरोप है कि इससे पूर्व भी पिता को कई बार मारा गया और उनके बाबा की भी रात में खेत में हत्या कर दी गई थी।
कोतवाली प्रभारी इंचार्ज संदीप राय ने बताया कि बेटी की तहरीर पर आरोपी अमरजीत धुरिया, अपिल धुरिया निवासी रामगढ़ तथा उनके दो रिश्तेदार मिथ्थन धुरिया, धर्मेंद्र धुरिया और राजीपुर निवासी अवनीश सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।
























