व्यापारियों व सहयोगियों के सहयोग से भव्य रहा रामगंज मेला
अमेठी, संवाददाता : अयोध्या–प्रयागराज मार्ग स्थित रामगंज कस्बे में 12 व 13 अक्टूबर को आयोजित ऐतिहासिक रामगंज मेले के सफल आयोजन के उपलक्ष्य में शुक्रवार की शाम मधुर मैरिज लॉन में भव्य स्वागत एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मेला व्यवस्था समिति द्वारा मेले में हुए व्यय का विस्तृत लेखा-जोखा सार्वजनिक किया गया, जिसकी व्यापारियों एवं स्थानीय नागरिकों ने सराहना की।

समारोह में अधिक सहयोग राशि देने वाले भामाशाहों को मेला समिति के अध्यक्ष दीपक अग्रहरि द्वारा अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान लगभग 800 लोगों के लिए चाय, नाश्ता एवं भोजन की व्यवस्था समिति द्वारा की गई, जिसका उपस्थित जनसमूह ने भरपूर आनंद लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष सुधांशु शुक्ला रहे। अपने संबोधन में मेला व्यवस्था समिति के अध्यक्ष दीपक अग्रहरि ने कहा कि रामगंज की पहचान बन चुका यह मेला इस वर्ष पहले से अधिक भव्य, सुव्यवस्थित और आकर्षक रहा, जिसमें परंपरा और आधुनिकता का सुंदर समन्वय देखने को मिला। उन्होंने भविष्य में भी इस परंपरा को बनाए रखने के लिए व्यापारियों से निरंतर सहयोग की अपेक्षा की। डॉ. रामकरन मौर्य ने मेले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सहयोगी व्यापारियों, कर्मचारियों, समाजसेवियों, पत्रकारों एवं चिकित्सकों को सम्मानित कर समारोह की गरिमा बढ़ाई। उन्होंने कहा कि रामगंज का मेला केवल लोक-परंपरा का प्रतीक ही नहीं, बल्कि सामुदायिक एकता और सांस्कृतिक संरक्षण का प्रेरक मंच भी है।

वरिष्ठ समाजसेवी रामसेवक विश्वकर्मा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन हमारी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ाव और सामाजिक सौहार्द के जीवंत उदाहरण हैं, जिससे नई पीढ़ी को अपनी परंपराओं की जानकारी मिलती है। उन्होंने मेला व्यवस्था समिति के अध्यक्ष दीपक अग्रहरि, प्रशासन एवं आम नागरिकों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी। समारोह में हिमांशु सिंह, रविदास जायसवाल, किशोर कसौधन, संतोष गुप्ता, मुन्ना बरनवाल, पवन जायसवाल, संजय साईं जायसवाल, अनिल, दीपू गुप्ता, महेश, राजेश, बृजेश, छोटेलाल सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का कुशल संचालन रामकरन मौर्य ने किया।

























