डकैती कांड में एक और आरोपित अनुज प्रताप सिंह भी मारा गया, अमेठी में भी एक का एनकाउंटर
सुलतानपुर/अमेठी: उत्तर प्रदेश की सुलतानपुर और अमेठी पुलिस का बदमाशों से एनकाउंटर हो गया। घटना के दौरान जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को ढेर कर दिया, जबकि दूसरा गोली लगने से घायल है। सुलतानपुर में सर्राफा कारोबारी की दुकान में डकैती के मामले में एक और आरोपित अनुज प्रताप सिंह को उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) के साथ उन्नाव में हुई मुठभेड़ मारा गया।
एसटीएफ के एक पुलिस अधिकारी बताया कि बदमाश अमेठी के जनापुर गांव निवासी है। इसके पहले, पांच सितंबर को एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में सुलतानपुर में आरोपित मंगेश यादव मारा गया था, जिसे लेकर राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया था। खासतौर से समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस ने इसे मुद्दा बनाया है।
अपर पुलिस महानिदेशक (एसटीएफ व कानून-व्यवस्था) अमिताभ यश ने सोमवार को बताया कि उन्नाव जिले के अचलगंज थाना क्षेत्र में एसटीएफ लखनऊ की टीम और सुलतानपुर में ‘भारत ज्वैलर्स’ की दुकान में हुई डकैती से संबंधित आरोपियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक बदमाश घायल हो गया जबकि दूसरा मौके का फायदा उठाकर भाग गया। जिला अस्पताल में घायल अभियुक्त अनुज प्रताप सिंह को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि विधि विज्ञान प्रयोगशाला एवं थाना अचलगंज के दल अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रहे हैं। इससे पहले, डकैती के मामले में आरोपी मंगेश यादव पांच सितंबर को एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मारा गया था। पुलिस के अनुसार, 28 अगस्त को सुलतानपुर शहर कोतवाली क्षेत्र के ठठेरी बाजार स्थित एक सर्राफा व्यवसायी की दुकान से करीब डेढ़ करोड़ रुपये के जेवरात लूटे गये थे।अमेठी हत्यारोपित के साथ पुलिस मुठभेड़ में एक आरोपित घायल

सीओ डा अजय सिंह ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया आरोपी के ऊपर हत्या का मामला दर्ज है वह भागने की फिराक में था। विधिक कार्यवाही शुरू है।