मारे गए नक्सलियों के पास से कई आटोमेटिक हथियार बरामद
बीजापुर,संवाददाता : बीजापुर जिले के तोड़का इलाके में आज सुबह से एक बड़ी मुठभेड़ चल रही है, जिसमें अब तक आठ नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। पुलिस और नक्सलियों के बीच यह मुठभेड़ करीब 8:30 बजे शुरू हुई और फिलहाल भी जारी है। मारे गए सभी नक्सलियों के शव जवानों ने बरामद कर लिए हैं, और इलाके में सर्च ऑपरेशन भी जारी है। मुठभेड़ बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र स्थित तोड़का इलाके में चल रही है, जहां डीआरजी और एसटीएफ जवानों के साथ-साथ कोबरा 202 और सीआरपीएफ 222 बटालियन के जवान भी शामिल हैं। मारे गए नक्सलियों के पास से कई आटोमेटिक हथियार बरामद किए गए हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि गंगालूर इलाके के जंगलों में भारी संख्या में नक्सलियों का जमावड़ा है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने डीआरजी, एसटीएफ और अन्य सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम को सर्च ऑपरेशन के लिए भेजा था। जवान जब शनिवार सुबह उस इलाके में पहुंचे, तो माओवादियों ने उन्हें देख कर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए नक्सलियों की गोलियों का मुंहतोड़ जवाब दिया। हालांकि, मुठभेड़ में नक्सलियों को कितना नुकसान हुआ है, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
आईजी सुंदरराज पी का बयान
इस मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते हुए आईजी सुंदरराज पी ने कहा कि मुठभेड़ अभी भी जारी है और सर्च ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस मामले में और जानकारी दी जाएगी।