थ्योराबाद और नारामऊ वार्ड के सीवेज को संशोधित करने के लिए अहम है योजना
कानपुर,संवाददाता : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने शुक्रवार को 15 एमएलडी एसटीपी बनियापुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान परियोजना में कई खामियां और गंभीर लापरवाही पाई गई, जिस पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताई और संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्य में अब और देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
छह साल से अधूरी पड़ी परियोजना
निरीक्षण के दौरान पता चला कि 2019 से निर्माणाधीन 1000 मिमी ट्रंक लाइन (डीपीएस स्कूल कल्याणपुर से धानूपुर एलपीएस तक) और राइजिंग मेन 3350 की अब तक कार्यप्रणाली चालू नहीं हो सकी है। परियोजना को पहले जुलाई 2024, फिर नवंबर 2024, और उसके बाद 4 मई 2025 तक पूरा करने का वादा किया गया था। अब जुलाई 2025 तक का और समय मांगा गया है।
डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा:
“यदि 2 जुलाई 2025 तक कार्य पूरा नहीं होता है, तो संबंधित अधिकारियों व एजेंसियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।”
जर्जर पाइप और घटिया निर्माण पर फटकार
निरीक्षण में यह भी पाया गया कि एसटीपी में लगे लोहे की पाइपों पर भारी जंग लग चुका है। डीएम ने इस पर गहरी नाराजगी जताई क्योंकि पाइप फिटिंग के समय एंटी रस्ट पेंटिंग नहीं की गई थी, जिससे पाइप की हालत खराब हो चुकी है।
थ्योराबाद और नारामऊ वार्ड को जोड़ने वाली मुख्य योजना
यह परियोजना थ्योराबाद और नारामऊ वार्ड के सीवेज को संशोधित करने के लिए अहम मानी जाती है। लेकिन 2019 से अब तक परियोजना में लगातार देरी हो रही है, जिससे जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।