खुद को पुलिस अधिकारी बताते हुए महिला को दी मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ी झूठी जानकारी
पाली,संवाददाता : पिछले दो दशकों से साध्वी बनकर विभिन्न आश्रमों में रह रही क्रोएशिया की एक महिला साइबर ठगों का शिकार हो गई। ठगों ने उसके मोबाइल नंबर को आपराधिक गतिविधियों में लिप्त होने के नाम पर धमकाया और 11.80 लाख रुपए ठग लिए। महिला को दो दिन तक डिजिटल अरेस्ट में रखा गया और डराकर पैसे ट्रांसफर कराए गए।
घटना चार जनवरी की शाम की है, जब महिला के पास कॉल आया और उसे बताया गया कि उसका मोबाइल नंबर अपराधों में शामिल है। फिर उसे मुंबई के अंधेरी ईस्ट थाने में बात करने के लिए कहा गया। वहां प्रदीप नाम के व्यक्ति ने खुद को पुलिस अधिकारी बताते हुए महिला को मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ी झूठी जानकारी दी और केस से नाम हटाने के बदले लाखों रुपए की मांग की।
डर के चलते महिला ने सात जनवरी को पाली में बैंक जाकर 11.80 लाख का चेक ठगों के बताए अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया I बाद में, महिला को शक हुआ जब 22 जनवरी तक उसे कोई राहत नहीं मिली और ठगों से संपर्क नहीं हो पाया। उसने अंधेरी थाने में जांच की और पता चला कि वहां प्रदीप नाम का कोई पुलिस अधिकारी नहीं है। इस पर महिला ने पाली साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है और साइबर ठगों की तलाश जारी है।