लगातार दूसरे दिन एयरलाइंस की रद्दीकरण और देरी से संचालन बाधित
नई दिल्ली,संवाददाता : इथियोपिया में हेली गुब्बी ज्वालामुखी के विस्फोट से उठी राख के बादल भारत तक पहुँचने लगे हैं। इसी कारण मंगलवार को दिल्ली हवाई अड्डे पर कम से कम 7 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दी गईं, जबकि 10 से अधिक विदेशी उड़ानें विलंबित रहीं।
एअर इंडिया ने सोमवार से अब तक 13 उड़ानें रद्द कर दी हैं। अधिकारियों के अनुसार, राख का यह गुबार पश्चिमी भारत की ओर बढ़ रहा है, जिससे विमान संचालन पर गंभीर असर पड़ रहा है।
दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, जहाँ प्रतिदिन 1,500 से अधिक उड़ानें संचालित होती हैं, मंगलवार को पूरे दिन अव्यवस्था से जूझता रहा। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने सभी एयरलाइंस को निर्देश दिया है कि ज्वालामुखी राख से प्रभावित मार्गों और उड़ान स्तरों पर नियमों का कड़ाई से पालन किया जाए।
























