युवतियों का पीछा करने को लेकर बढ़ा तनाव
सुल्तानपुर, संवाददाता : मिशन शक्ति फेज–5 को ठेंगा दिखाते हुए शनिवार को शहर के पर्यावरण पार्क में छेड़खानी का गंभीर मामला सामने आया। आरोप है कि मजनुओं का एक गैंग युवतियों का पीछा करते हुए पर्यावरण पार्क तक पहुंच गया।

घटना का विरोध करने पर युवतियों ने अपने घर के युवकों को मौके पर बुला लिया, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर संघर्ष हुआ। मारपीट के दौरान खून भी बहा। विवाद यहीं नहीं थमा, आरोपियों ने एक युवक को पर्यावरण पार्क के बाहर घेरकर उस पर दोबारा हमला कर दिया। घायल युवक किसी तरह लहूलुहान अवस्था में अपनी जान बचाकर वहां से निकल पाया। घटना की सूचना मिलते ही दर्जनों पुलिसकर्मी पर्यावरण पार्क पहुंचे। पुलिस ने आसपास के दुकानदारों से पूछताछ की और मामले की गहन छानबीन में जुट गई है। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव और भय का माहौल बना हुआ है।

























