घटना स्थल पर जुटी लोगों की भीड़, पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर कर रही जांच पड़ताल
जांजगीर-चांपा : छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में गुरुवार को तीन अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। हादसों के बाद आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गए हैं और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
हाइवा की चपेट में आकर दो युवकों की मौत
गुरुवार की दोपहर करीब 2.30 बजे जांजगीर-चांपा जिले के घठोली चौक के पास तेज रफ्तार हाइवा ने स्कूटी सवार दो युवकों को कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक युवकों की पहचान रविंद्र बरेठ (24) और संतोष कर्ष (25) के रूप में हुई है। वे चांपा से अपने गांव पलाड़ीखुर्द लौट रहे थे और हादसे के बाद हाइवा चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
सफेद रंग की कार की टक्कर से युवक की मौत
वहीं डभरा के थाना क्षेत्र में फगुरम चौकी के अंतर्गत ग्राम कुसमुल में एक सफेद रंग की कार ने मोटरसाइकल सवार युवक को टक्कर मार दी। घायल युवक की पहचान जीतराम चंद्रा (48) के रूप में हुई है, जो अपने घर से ससुराल जा रहे थे। गंभीर चोटों के बाद उन्हें डभरा अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें रायगढ़ रेफर किया गया। रायगढ़ में गंभीर हालत में रेफर किए जाने पर उन्हें रायपुर ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई।
हीरापुर मेन रोड पर दो बाइकों की भिड़ंत
तीसरी घटना डभरा के हीरापुर मेन रोड पर घटी, जहां दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जिसकी पहचान महेन्द्र पटेल के रूप में हुई है। महेन्द्र पटेल बाइक में बैठकर चंद्रपुर बैंक से पैसा निकालने जा रहे थे। तेज रफ्तार बाइक से टक्कर लगने के बाद उन्हें सिर में गंभीर चोटें आईं और उन्हें डभरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है और सभी मामलों की जांच की जा रही है।