पुलिस ने संबंधित संगठन से संपर्क कर जब तथ्यों की पुष्टि की तो पूरा मामला फर्जीवाड़े का निकला
रायपुर,,संवाददाता : छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम को बदनाम करने के उद्देश्य से की गई फर्जी शिकायतों के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। राकी थाना पुलिस ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ जालसाजी और षड्यंत्र का मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, पीएमओ सहित कई उच्च स्तरों पर मंत्री नेताम के खिलाफ एक संगठन के नाम से शिकायतें भेजी गई थीं। इन शिकायतों में मंत्री पर कुछ कारोबारियों को अनुचित लाभ पहुंचाने और भ्रष्टाचार जैसे गंभीर आरोप लगाए गए थे। जांच में सामने आया कि शिकायतें न केवल झूठी थीं, बल्कि जिन संगठनों के नाम का उल्लेख था, उन्होंने भी इससे इनकार किया है। पुलिस ने संबंधित संगठन से संपर्क कर जब तथ्यों की पुष्टि की तो पूरा मामला फर्जीवाड़े का निकला। फिलहाल पुलिस आरोपी की पहचान और मंशा की गहराई से जांच कर रही है।