डोहा से आयी महिला के बैग में ओरियो और चॉकलेट डिब्बों में मिले 300 कैप्सूल
मुंबई,संवाददाता : राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक महिला यात्री को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उसने दोहा से यात्रा के दौरान 62.6 करोड़ रुपये कीमत की 6.261 किलोग्राम कोकीन को तस्करी करने का प्रयास किया था। डीआरआई अधिकारियों के मुताबिक, महिला के बैग की तलाशी के दौरान उन्हें छह ओरियो बिस्किट के डिब्बे और तीन चॉकलेट बॉक्स मिले। इनमें कुल 300 कैप्सूल थे, जिनमें सफेद धूल का यौगिक था।
डीआरआई को मिली प्रशांसनीय सूचनात्मक कार्रवाई
मूलतः डीआरआई ने स्पेसिफिक इंटेलिजेंस के आधार पर शुक्रवार को महिला यात्री को पकड़ा। पूछताछ और बैगेज की पड़ताल में यह खुलासा हुआ कि 6.261 किग्रा कोकीन मानव निर्मित कैप्सूल में छुपाकर साथ लाई जा रही थी । महिला को एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार कर 6,261 ग्राम कोकीन जब्त की गई। यदि दोष सिद्ध होता है, तो अधिकतम 20 साल की जेल की सजा हो सकती है अध्यापक सूत्र बता रहे हैं कि डीआरआई अब तस्करी रैकेट, महिला के हैंडलर, और अन्य सहयोगियों की पहचान में जुटी है, ताकि पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके