गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन, 200 लोगों की समस्याएं सुनीं
गोरखपुर, संवाददाता : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन के दौरान आए लगभग 200 लोगों की समस्याएं सुनते हुए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जनसमस्याओं का निस्तारण संवेदनशीलता और तत्परता से किया जाए। उन्होंने कहा कि लापरवाही या हीलाहवाली किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नहीं होगी। मुख्यमंत्री ने कहा, हर समस्या का समाधान गुणवत्तापूर्ण, पारदर्शी और संतुष्टिपरक होना चाहिए। कोई भी व्यक्ति अन्याय का शिकार न हो, यह शासन की प्राथमिकता है।
किसी की जमीन पर अवैध कब्जा नहीं चलेगा
जनता दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि जो लोग किसी की जमीन पर अवैध कब्जा करते हैं या कमजोरों को उजाड़ते हैं, उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि प्रशासन को चाहिए कि वह पीड़ितों से संवेदनशील व्यवहार करे और उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करे।
गंभीर बीमारियों के इलाज में सरकार देगी भरपूर मदद
जनता दर्शन में बड़ी संख्या में ऐसे लोग भी पहुंचे, जिन्होंने गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए आर्थिक सहायता की मांग की। मुख्यमंत्री ने उन्हें भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार उनके इलाज में हरसंभव सहायता देगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मरीजों द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्रों और इस्टीमेट की प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण कर शासन को भेजा जाए, ताकि जल्द सहायता उपलब्ध कराई जा सके।
मुख्यमंत्री ने दिया भरोसा
जनता दर्शन में आए सभी लोगों से संवाद करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आश्वस्त किया कि, हर व्यक्ति की समस्या का समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। कोई भी पीड़ित न्याय से वंचित नहीं रहेगा।