राज्य सरकार बेसिक शिक्षा विद्यालयों को बंद करने की बना रही है योजना
लखनऊ,संवाददाता : उत्तर प्रदेश में शिक्षक भर्ती को लेकर योगी सरकार के शिक्षा मंत्री ने विधानसभा में अपना रुख साफ कर दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि फिलहाल राज्य में कोई नई शिक्षक भर्ती नहीं की जाएगी। यह बयान ऐसे समय में आया है जब उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र के दूसरे दिन मेंजा विधायक संदीप पटेल ने 69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण की धांधली को लेकर सवाल उठाए। संदीप पटेल ने विधानसभा में कहा, “वह शिक्षक जिनके साथ अन्याय हुआ, उनका क्या दोष है? जब तक कोर्ट से इस मामले में कोई फैसला नहीं आता, तब तक क्या सरकार उनके लिए कोई विशेष प्रावधान करेगी?” विधायक ने यह भी सवाल उठाया कि क्या राज्य सरकार बेसिक शिक्षा विद्यालयों को बंद करने की योजना बना रही है। इस पर शिक्षा मंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि अगर भविष्य में शिक्षा विभाग को शिक्षक की आवश्यकता महसूस होती है, तो भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि फिलहाल किसी प्रकार की शिक्षक भर्ती का कोई प्रस्ताव नहीं है।
मंत्री ने 69000 शिक्षक भर्ती के मामले में सरकार की पहल को लेकर कहा कि इस मामले में राज्य सरकार पूरी तरह से सक्रिय है और हर पहलू पर काम किया जा रहा है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार से स्कूलों को बंद करने की कोई योजना नहीं है, और शिक्षा विभाग के द्वारा इस विषय पर पूरी तरह से विचार किया जा रहा है। योगी सरकार ने इस मुद्दे को गंभीरता से लिया है और यह उम्मीद जताई जा रही है कि इस मामले का हल जल्द ही निकाला जाएगा, जिससे जिन शिक्षकों के साथ अन्याय हुआ है, उनके लिए न्याय सुनिश्चित किया जा सके।