मुंबई पुलिस आयुक्त कार्यालय परिसर में समारोह का आयोजन
मुंबई,संवाददाता : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने बुधवार को 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों में जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। दक्षिण मुंबई स्थित मुंबई पुलिस आयुक्त कार्यालय परिसर के शहीद स्मारक पर आयोजित इस समारोह में राज्य मंत्री आशीष शेलार और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भी पुष्पांजलि अर्पित की।
शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारों ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया और स्मारक पट्टिका के सामने एक मिनट का मौन रखकर वीरों को नमन किया। शहर की विभिन्न पुलिस इकाइयों से बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी उपस्थित रहे और 26/11 के दौरान आतंकियों से मुकाबला करने वाले अपने साथियों को सलामी दी।
26/11 हमला: देश को हिला देने वाली त्रासदी
गौरतलब है कि 26 नवंबर 2008 के आतंकी हमलों में पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा के दस आतंकवादी समुद्र के रास्ते मुंबई पहुँचे थे। ताज महल पैलेस होटल, ओबेरॉय ट्राइडेंट, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और नरीमन हाउस सहित कई स्थानों पर समन्वित हमले किए गए थे। इन हमलों में 166 लोग मारे गए और 300 से अधिक घायल हुए थे।
हमले के बाद सुरक्षा व्यवस्था में बड़े बदलाव
26/11 के बाद भारत की सुरक्षा प्रणाली में व्यापक सुधार किए गए, जिनमें शामिल हैं— खुफिया समन्वय को मजबूत करना, , तटीय निगरानी में व्यापक सुधार, त्वरित प्रतिक्रिया तंत्र को सुदृढ़ करना, आधुनिक संचार प्रणाली की स्थापना, बड़े महानगरीय शहरों में एनएसजी की तैनाती, समुद्री सुरक्षा उपायों का विस्तार
























