देश में गरीबों की स्थिति सुधारने के लिए सरकार को होनी चाहिए अमीरी-गरीबी की सटीक जानकारी
छतरपुर,संवाददाता : मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने जातिगत जनगणना को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इसे देश को बांटने वाला विषय बताते हुए कड़ी आलोचना की। बाबा बागेश्वर ने जाति आधारित जनगणना की मांग पर पलटवार करते हुए कहा कि जाति की बजाय अमीरी और गरीबी की जनगणना होनी चाहिए। उन्होंने तर्क दिया कि इससे देश में अमीरों और गरीबों की वास्तविक संख्या का पता चलेगा, जिससे सरकार गरीबों के लिए प्रभावी योजनाएँ बना सकेगी। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने आगे कहा कि जातिगत जनगणना की बजाय आर्थिक आधार पर गणना जरूरी है। उन्होंने कहा कि देश में गरीबों की स्थिति सुधारने के लिए सरकार को अमीरी-गरीबी की सटीक जानकारी होनी चाहिए।