एक लाख 10 हजार रुपए की रिश्वत ली और खराब कर लिया करियर
भोपाल, संवाददाता: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने केंद्रीय मादक पदार्थ निरोधक ब्यूरो (सीबीएन), मंदसौर के दो संविदा कर्मचारियों को एक व्यक्ति से एक लाख 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। दोनों संविदा कर्मचारी ये रिश्वत राशि सीबीएन के एक सब इंस्पेक्टर के लिए ले रहे थे। सब इंस्पेक्टर का नाम इस मामले में प्राथमिकी में दर्ज किया गया है। जांच में पता चला है कि सब इंसपेक्टर डायरेक्टर रिश्वत न लेकर कर्मचारियों के माध्यम से मंगवा रहा था। सीबीआई ने शिकायत के आधार पर पड़ताल की और दोनों कर्मचारियों को रिश्वत के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान सब इंस्पेक्टर की पोल खुली। अब तक की सीबीआई की पड़ताल में यह बात सामने आई है कि सब इंस्पेक्टर लंबे समय से इसी तरह रिश्वत लेते आया है।