बर्खास्त सिपाही को अपहरण और फर्जी केस में फंसाने का आरोप
गाजीपुर,संवाददाता : उत्तर प्रदेश के गाजीपुर की अदालत के आदेश के बाद चंदौली के तत्कालीन एसपी अमित कुमार सहित 18 पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मामला बर्खास्त सिपाही अनिल कुमार सिंह का अपहरण कर उन्हें फर्जी केस में फंसाने से जुड़ा हुआ है। अदालत के आदेश पर एसपी अमित कुमार द्वितीय, राजीव कुमार सिंह, अजीत कुमार सिंह, सत्येंद्र कुमार यादव, आनंद कुमार गोंड, राणा प्रताप सिंह, अमित सिंह, भुल्लन यादव, देवेंद्र कुमार सरोज, नीरज कुमार मिश्र, सत्येंद्र विक्रम सिंह, अंकित सिंह, गौरव सिंह, रोहित कुमार, मनोज कुमार, आनंद सिंह और अजीत कुमार पर केस दर्ज हुआ।
यह है मामला
यह घटना साल 2021 की है, जब चंदौली में तैनात सिपाही अनिल कुमार सिंह ने मुगलसराय पुलिस द्वारा प्रतिमाह 12 लाख रुपये की अवैध वसूली का खुलासा किया था। डीआईजी विजिलेंस की छानबीन में इस मामले की पुष्टि हुई थी। इसके बाद चंदौली के तत्कालीन एसपी अमित कुमार ने सिपाही अनिल सिंह को बर्खास्त कर दिया और उन पर फर्जी मुकदमे में फंसाने की साजिश रची। पांच सितंबर 2021 को अनिल सिंह अपने ससुराल, नंदगंज स्थित बड़हरा में थे, जब सादे वेश में पुलिसकर्मी उन्हें अगवा कर ले गए। बबुरी थाने में कूटरचित दस्तावेजों के माध्यम से उन्हें फर्जी केस में फंसाने की कोशिश की गई। हालांकि, अनिल सिंह की बेटी ने 112 डायल कर पूरी घटना की सूचना दी, जिसके बाद उनकी जान बच सकी।