अखिलेश कुमार ने थाने में तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराई
वाराणसी,संवाददाता : उत्तर प्रदेश के वाराणसी में समाजवादी पार्टी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष राहुल सोनकर और आयुष यादव के खिलाफ लालपुर-पांडेयपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। इन पर आरोप है कि उन्होंने प्राथमिक स्कूलों के विलय के विरोध में बिना अनुमति के पीडीए पाठशाला संचालित की। सपा द्वारा प्रदेश भर में शिक्षा नीति के विरोध में चलाए जा रहे इस अभियान के तहत काशी में भी एक पाठशाला का आयोजन किया गया था। इसका फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी वरुणा पार, अखिलेश कुमार ने थाने में तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराई।
क्या हैं आरोप?
खंड शिक्षा अधिकारी का कहना है कि यह आयोजन अनधिकृत था और इसका उद्देश्य विभाग की छवि को धूमिल करना था। यह कार्यक्रम 4 अगस्त को हुआ था। आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 353(1)(बी) और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों ने बिना किसी सरकारी अनुमति के यह कार्यक्रम चलाया, जो नियमों का उल्लंघन है। मामले की जांच जारी है और आगे की कार्रवाई नियमानुसार की जाएगी।