जानवर को बचाने के प्रयास में हुआ हादसा, सभी घायल अब सुरक्षित
सुलतानपुर, संवाददाता : देर रात एक दर्दनाक हादसे में अयोध्या से प्रयागराज दर्शन के लिए जा रही एक निजी टूरिस्ट बस लोहरामऊ रेलवे ओवरब्रिज पर पलट गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब बस चालक ने अचानक सामने आए जानवर को बचाने की कोशिश की।बस में सवार सभी यात्री बहराइच जनपद के पयागपुर क्षेत्र के लखीहा गांव के रहने वाले थे। कुल 52 लोग बस में सवार थे, जो अयोध्या धाम के दर्शन के बाद प्रयागराज जा रहे थे। हादसा रात करीब 11 बजे हुआ, जब बस ओवरब्रिज पर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और पुल के नीचे पलट गई।
इस दुर्घटना में करीब दो दर्जन यात्री घायल हो गए, जिनमें प्रमुख रूप से यशपाल (56), विनय (29), मनीष (34), रामलाल (65), रामफल (57), मंजू (34), कुंज (8), शीतला (54), रवि (24), आयुष (13), पिंकी (9), दीपक (9), रागिनी (25), अजीत (35), श्यामा (56), मालती (35), राधिका (45), और सरिता (60) शामिल हैं।
मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद सभी को घर भेज दिया गया है। बस मालिक वृजपाल सिंह, जो स्वयं भी मौके पर मौजूद थे, ने बताया कि सभी यात्री एक ही गांव के और उनके परिचित हैं। बस चालक अनीस ने हादसे का कारण ओवरब्रिज पर अचानक आए जानवर को बताया, जिसे बचाने के प्रयास में यह दुर्घटना घटी।कोतवाली देहात प्रभारी अखंडदेव ने जानकारी दी कि घटना की जांच की जा रही है और आगे की विधिक कार्रवाई प्रगति पर है।