दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस, राहत कार्य शुरू
बहराइच,संवाददाता : उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में गुरुवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ। नानपारा-लखीमपुर खीरी हाईवे पर एक खड़े ट्रक से पंजाब से बढ़नी नेपाल जा रही बस टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बस के आगे का पूरा हिस्सा उड़ गया। इस हादसे में एक यात्री की मौत हो गई, जबकि 11 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसा बहराइच जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र स्थित पेट्रोल पंप के पास हुआ। जानकारी के अनुसार, बस में सवार यात्री बढ़नी नेपाल जा रहे थे, तभी बस खड़ी ट्रक से टकरा गई। टक्कर के बाद बस में चीख-पुकार मच गई और आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया।
पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि मृतक यात्री की पहचान 62 वर्षीय मांग बहादुर के रूप में हुई है, जो लुधियाना गणपति चौक जमालपुर के रहने वाले थे। हादसे के बाद कुछ घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। पुलिस के अनुसार, यह हादसा सुबह हुआ जब बस ट्रक से टकराई और टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक भी पुलिया से टकरा गया। पुलिस ने बताया कि घायलों का इलाज जारी है और मामले की जांच की जा रही है।