पुलिस कर रही आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास
बाराबंकी,संवाददाता : बीती रात थाना बड्डूपुर क्षेत्र दबंगों ने कहर बरपया। आरोपियों ने पुरानी रंजिश के चलते युवती पर हमला कर उसे घायल कर दिया। पीड़िता का बचाव करने पर उसके पिता के साथ मारपीट की गई। पीड़िता की शिकायत पर फतेहपुर पुलिस मुकदमा में दर्जकर मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक घटना फतेहपुर तहसील के बड्डूपुर थाना क्षेत्र के अम्बियापुर नकटौली गांव निवासी किरण देवी ने स्थानीय पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई है। किरण देवी ने बताया कि देर रात वह अपने पिता पंचराम के साथ मोटरसाइकिल से एक निजी चिकित्सक के यहां दवाई लेने जा रहे थे। इसी बीच काजीबेहटा के पास गांव के प्रमोद कुमार, अशोक कुमार और ऋषिकेश सिंह ने पुरानी रंजिश के चलते हमला कर दिया।आरोपियों ने पिता-पुत्री के साथ मारपीट की और आसपास लोगों को एकत्रित होता देख उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाद में पीड़िता ने मामले की शिकायत स्थानीय थाने पहुंचकर की। जिस पर कोतवाल मनोज कुमार ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्जकर पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।