दस्त और उल्टियां नहीं हो रही बंद रोटी व अन्य पदार्थ खाया, कुछ समय बाद ही उनको उल्टियां होने लगी
मथुरा : उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के फरह ब्लाक में जहरीला कूटू का आंटा पेटभर खाने से दर्जनों लोग बीमार हो गए। हालाँकि सभी मरीज खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।सोमवार को फरह ब्लाक के सात गावों के लोगों ने रात 12 बजे श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पूजन अर्चन करने के बाद कूटू के आटे से बनी रोटी या अन्य पदार्थ खाया। कुछ समय बाद ही उनको उल्टियां और दस्त होने लगी। इसके बाद उनके परिवारीजन उन्हें लेकर विभिन्न अस्पतालों में पहुंचे तथा उनका इलाज शुरू कराया।