कानपुर में हुई स्कूल बस दुर्घटना में अभिभावकों ने लगाया लापरवाही का आरोप
कानपुर,संवाददाता : कानपुर के नवाबगंज थाना क्षेत्र में मीनावती मार्ग पर एक स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें कई छात्र-छात्राएं घायल हो गए। इस हादसे में आराध्या और अभय राज सिंह भाई-बहन भी बस में सवार थे। दोनों छात्र स्कूल बस में बैठे थे, और अचानक बस के पलटने से ऊपर रखा सामान उनके ऊपर गिर गया, जिससे उन्हें चोटें आईं। आराध्या के पिता रविंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें करीब एक घंटे बाद स्कूल से घटना की जानकारी मिली। उन्होंने कहा कि बस चालक लापरवाही से गाड़ी चला रहा था और पांच महीने पहले भी एक हादसा होते-होते बचा था। रविंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि इस मामले में स्कूल प्रबंधन से शिकायत की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। बस में बैठी स्कूल की शिक्षिका नीतू सिंह ने बताया कि वह रोज की तरह स्कूल बस से जा रही थीं और रास्ते में जाप कर रही थीं। उन्होंने बताया कि बस लहराने लगी और चालक बस पर नियंत्रण नहीं रख सका, जिसके बाद बस पलट गई। स्थानीय लोगों ने उन्हें और अन्य छात्रों को बाहर निकाला और दूसरी बस से अस्पताल भेजा गया।
चश्मदीद गवाह कृष्णा कुमारी ने बताया कि वह दाल लेकर वापस लौट रही थीं, जब सामने से आ रही बस अचानक लहराने लगी और उनकी तरफ आ रही थी। उन्होंने कहा कि अगर बस पलटी नहीं होती तो वह भी टक्कर की चपेट में आ सकती थीं। उन्होंने बताया कि घटना के बाद बस की हालत काफी खराब हो गई थी। इस घटना के बाद स्कूल प्रबंधन और बस चालक की लापरवाही पर सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय लोगों और अभिभावकों का कहना है कि स्कूल प्रबंधन को इस मामले में सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके। यह घटना कानपुर में सड़क सुरक्षा और स्कूल बसों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है।