ट्रैक्टर चालक अंगद सिंह के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
मालीपुर थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में युवक दीपक की मौत के बाद उसके परिजनों ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर मालीपुर चौराहा पर शव रखकर जाम लगा दिया। पुलिस ने…मालीपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में हुई युवक की मौत के बाद परिजनों ने ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने समेत अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में शनिवार को मालीपुर चौराहा पर शव रखकर अकबरपुर मार्ग जाम कर दिया।
जाम की सूचना पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने बुझाने व ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के बाद परिजनों ने जाम समाप्त किया और शव के अंतिम संस्कार को तैयार हुए। जगतुपुर बिल्टई निवासी दीपक और गांव के दो अन्य युवक शुभम व ऋतिक शुक्रवार दोपहर बाद बाइक से कावड़ यात्रा में जाने के लिए कपड़ा खरीदने गए थे, जहां मालीपुर अकबरपुर रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर में तीनों गम्भीर रूप से घायल हो गए थे।घायलों में दीपक पुत्र जगदीश की मौत हो गई थी। पुलिस ने मृतक दीपक के भाई सहदेव की तहरीर पर अज्ञात स्कूली वाहन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया था, जबकि पिता जगदीश राजभर ने शनिवार को ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध नामजद तहरीर दे दी।
शनिवार को जब पोस्टमार्टम के बाद शव पहुंचा तो परिजनों समेत सैकड़ों ग्रामीणों ने शव को मालीपुर चौराहे पर रख कर जाम लगा दिया। दीपक के भाई सहदेव ने बताया कि उससे गांव के ही एक व्यक्ति ने सादे कागज पर हस्ताक्षर करा कर थाने में तहरीर दे दी, जिसकी उसे जानकारी नहीं है। पिता ने कहा कि उसके पुत्र को भ्रमित कर तहरीर दिलाई गई है। परिजनों की मांग थी कि मृतक दीपक के पिता की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर नामजद चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जाए।
इस बीच घण्टा दो घण्टा से अधिक मार्ग जाम रहा और मौके पर एएसपी श्याम देव, एसडीएम जलालपुर राहुल गुप्त व सीओ अनूप कुमार सिंह परिजनों को समझाते बुझाते रहे।
काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने परिजनों की मांग मानते हुए टक्कर मारने वाले ट्रैक्टर चालक अंगद सिंह के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया, जिसके बाद परिजन शव के अंतिम संस्कार को तैयार हुए और जाम समाप्त किया। एएसपी पूर्वी श्याम देव ने बताया कि मार्ग जाम करके अपनी मांगें रखना गैर कानूनी है। वीडियो ग्राफी के आधार पर जाम में शामिल लोगों की निशानदेही कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।