गन्ने के खेत में लगे शहतूत के पेड़ में लटकता मिला
बहराइचः उत्तर प्रदेश में बहराइच के महसी क्षेत्र में सप्ताहभर से लापता युवक का शव मिला है। सोमवार को गन्ने के खेत में लगे शहतूत के पेड़ में लटकता शव पाया गया।
पुलिस के मुताबिक, महसी तहसील के ग्राम गदामार खुर्द निवासी मयंकर (26) 21 अगस्त की शाम घर से खुरपा व बोरी लेकर घास छीलने निकला था।तभी से उसकी तलाश की जा रही थी। सुबह उनका शव गन्ने के खेत मे लगे शहतूत के पेड़ में लटकता हुआ मिला है। हत्या, आत्महत्या सभी पहलुओं पर पुलिस छानबीन कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।