ट्रांसमिशन फेल्योर से मचा हड़कंप, उपभोक्ताओं ने जताया गुस्सा
बरेली,संवाददाता : शनिवार की रात ठीक 9:00 बजे शहर के सभी विद्युत उपकेंद्र अचानक बंद हो गए, जिससे पूरे शहर में अंधेरा छा गया। ट्रांसमिशन में आई तकनीकी खराबी के चलते यह संकट पैदा हुआ। मुख्य अभियंता ज्ञान प्रकाश ने पुष्टि की कि खराबी ट्रांसमिशन स्तर पर थी, जिसके चलते समूचे शहर की बिजली आपूर्ति ठप हो गई।
दो घंटे बाद बहाल हुई बिजली
बिजली विभाग की टीम ने फौरन हरकत में आते हुए कार्य शुरू किया। कुछ सब स्टेशन रात 10:00 बजे चालू हो गए, जबकि शेष सभी उपकेंद्रों से बिजली आपूर्ति रात 11:00 बजे तक बहाल की जा सकी। अधिशासी अभियंता सुरेंद्र कुमार गौतम के अनुसार, “खराबी अनपेक्षित थी लेकिन टीम ने पूरी कोशिश कर जल्द आपूर्ति बहाल की। हारुण नगला सब स्टेशन के रामगंगानगर फीडर से जुड़ा महेंद्र नगर फेस-2 पिछले तीन दिन से अंधेरे में था। शनिवार को वहां की बिजली सप्लाई आखिरकार ठीक हो सकी, जिससे स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिली।
उपभोक्ताओं में रोष, कई स्थानों पर हंगामा
बिजली कटौती से नाराज उपभोक्ताओं का गुस्सा कई जगह फूट पड़ा।
- डीडी पुरम सब स्टेशन पर शुक्रवार की रात 3:00 बजे एक उपभोक्ता पहुंच गया और तैनात एसएसओ पर तमंचा तान दिया।
आरोप है कि यह व्यक्ति क्राइम ब्रांच का सिपाही था। बाद में विभागीय अधिकारियों के अनुसार, मामला आपसी समझौते से निपट गया। - जगतपुर शहदाना और हरुण नगला सब स्टेशन पर भी शुक्रवार रात बिजली कटौती के विरोध में लोगों ने सब स्टेशन का घेराव किया। हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत किया।