गुरुपूर्णिमा कार्यक्रम के दौरान मेहगांव के सांदीपनी स्कूल में हुई घटना, शिक्षक संगठनों में रोष
भिंड (मध्यप्रदेश),संवाददाता : जिले में कलेक्टर द्वारा छात्र को थप्पड़ मारने की घटना के बाद अब भाजपा मंडल अध्यक्ष पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (बीईओ) को थप्पड़ मारने का गंभीर आरोप सामने आया है। मामला जिले के मेहगांव ब्लॉक के सांदीपनी स्कूल से जुड़ा है, जहां गुरुपूर्णिमा के कार्यक्रम के दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष नीरज शर्मा ने कथित रूप से बीईओ राजवीर शर्मा को थप्पड़ मार दिया।
प्राचार्य कक्ष में हुआ विवाद, शिक्षकों में गुस्सा
बताया जा रहा है कि गुरुपूर्णिमा समारोह के दौरान किसी बात को लेकर प्राचार्य कक्ष में दोनों के बीच बहस हो गई थी, जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बहस के दौरान भाजपा नेता ने बीईओ को थप्पड़ जड़ दिया। इस घटना से आक्रोशित शिक्षक अब एकजुट होकर नीरज शर्मा के खिलाफ सख्त कार्रवाई और एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे हैं।
शिक्षकों ने दी विरोध की चेतावनी
घटना के बाद मंगलवार को बीईओ राजवीर शर्मा और अन्य शिक्षक मेहगांव थाना पहुंचे और एफआईआर के लिए आवेदन सौंपा। शिक्षकों ने साफ कहा है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो ब्लॉक स्तर पर शिक्षण कार्य का बहिष्कार किया जाएगा और जिला स्तर पर आंदोलन छेड़ा जाएगा।
प्रशासन की चुप्पी पर उठे सवाल
घटना को लेकर अब प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठने लगे हैं। अभी तक भाजपा नेता के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे शिक्षकों में नाराजगी और बढ़ गई है। स्थानीय शिक्षकों का कहना है कि यह केवल एक व्यक्ति नहीं, बल्कि पूरी शिक्षक बिरादरी का अपमान है।